9 नवंबर। महिला T20 वर्ल्ड कप का 6 वां संस्करण आज से वेस्टइंडीज़ में शुरू हो रहा है इस संस्करण में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महिला T20 वर्ल्ड का आयोजन 2009 से लेकर अबतक पांच बार आयोजित किया जा चूका है। तीन बार की सबसे ज्यादा बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिआ है. जबकि एक-एक बार की विजेता इंग्लैंड व वेस्टइंडीज़ की टीम रह चुकी है।
आज का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा ,जिसमे भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
T20 World CUP : हरमनप्रीत ने कहा हम तैयार हैं पर कैरेबियाई सरजमीं पर हालात बहुत अलग तरह के होते हैं
टीमें-
न्यूजीलैंड : सूजी बेट्स, एना पीटरसन, सोफी डेविन, एमी सटरथवाइट (सी), केटी मार्टिन (डब्ल्यू), मैडी ग्रीन, लेघ कास्पेरक, जेस वाटकिन, हेले जेन्सेन, अमेलिया केर, ली तहुहू
भारत: स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेमीमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालान हेमलता, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी