20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

वूमंस टेनिस चैंपियनशिप भारत की राम्या, साथविका, भुवना मुख्य दौर में पहुंची

इंदौर। भारत की राम्या नारायण, साथविका सामा, भुवना कालवा ने इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी वूमंस टेनिस चैंपियनशिप के मुख्य दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुख्य दौर के मुकाबले सोमवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे। मध्यप्रदेश टेनिस संघ व इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंदौर ओपन टेनिस चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग दौर के अंतिम मुकाबलों के बाद आठ खिलाडिय़ों ने मुख्य दौर में जगह बनाई है। जिसमें भारत की राम्या नारायण, साथविका सामा, भुवना कालवा, रश्मिका श्रीवल्ली, हुमेरा बेगम शेख, अमरिता मुखर्जी, चीन की मिआ कंग ली तथा कजागिस्तान की एलेक्जेंड्रा ग्रीनचिशिना शामिल है।

रविवार को खेले गए क्वालिफाइंग दौर के अंतिम मुकाबलों में शीर्ष वरीयता खिलाड़ी राम्या नटराजन ने सौम्या विग को 6-2, 2-6, 6-1 से, साथविका सामा ने मौलिका राम को 6-1, 6-3 से हराया। अमरिता मुखर्जी ने अर्थि मुनियान को 6-4, 6-1 से, छठीं वरीयता प्राप्त कजागिस्तान की एलेक्जेंड्रॉ ग्रिनचिशिना ने वंशिथा पठानिया को 6-3, 4-6, 6-0 से, सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की ली जिआकंग ने ने नित्या राज को 3-6, 6-2, 6-2 से पराजित कर मैन ड्रॉ में अपना स्थान पक्का किया।
लेकिन क्वालिफाइंग दौर उलटफेर भी देखने को मिले। तीसरी वरीयता प्राप्त जेनिफर लुईखाम को भारत की ही भुवना ने उलटफेर करते सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से, रश्मिका श्रीवल्ली ने चौथी वरीयता प्राप्त चीन की शेंग यू की को 7-6, 6-4 से, हुमेरा बेगम शेख ने पांचवी वरीयता प्राप्त चिंग वू हो को आसानी से 6-2, 6-3 से पराजित कर मुख्य दौर में जगह बनाई।
बोस्निया की डिआ हेरडेजल्स को शीर्ष वरीयता
मुख्य दौर के मुकाबले सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। जिसके लिए वरीयता घोषित की गई। जिसमें बोस्निया-हर्जेगोविना की डिआ हेरडेजल्स को शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं दूसरी वरीयता रूस की ओल्गा डोरोशिना, तीसरी मोंटेग्रो की एना वेसलिनोविक, चौथी भारती की प्रांजला यादलापल्ली तथा पांचवी वरीयता ताईपे की चिंग वेन सू को दी गई है।
शुभारंभ समारोह शाम चार बजे
म.प्र. टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि मुख्य दौर के मुकाबले सोमवार सुबह से प्रारंभ होंगे। लेकिन औपचारिक शुभारंभ खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में शाम 4 बजे होगा। मुख्य दौर के पहले दिन कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles