नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके सामने श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर में महज 216 रन ही बना सकी। भारत की ओर से मिताली और दीप्ति ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। दीप्ति शर्मा (78) और कप्तान मिताली राज (53) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में श्रीलंका के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके सामने श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर में महज 216 रन ही बना सकी। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 232 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 38 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (8) और पूनम राउत (16) खास योगदान नहीं दे सकीं। हालांकि इसके बाद मिताली और दीप्ति ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। मिताली और दीप्ति ने 26 ओवरों में 4.63 की औसत से रन जोड़ते हुए टीम को 150 के आंकड़े तक पहुंचाया। 110 गेंदों में 10 चौके मारने वाली दीप्ति 156 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।
पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी नौ रनों का ही योगदान दे सकीं और 169 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटीं। गोस्वामी के बाद मिताली भी इसी स्कोर पर आउट हो गईं। उन्होंने अपनी पारी में 78 गेंदों में चार चौके लगाए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर (20) और इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहीं वेदा कृष्णामूर्ति (29) ने टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। दोनों की बदौलत टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया। दोनों खिलाड़ी 219 के कुल स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर आउट हुईं। इस बीच दोनों बल्लेबाजों को कई जीवनदान भी मिले। सुषमा वर्मा सात गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद लौटीं। श्रीलंका के लिए श्रीपली वीराक्कोडी ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि इनोका रणवीरा को दो विकेट मिले।
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की सलामी जोड़ी ज्यादा खास नहीं कर सकी और टीम को महज 17 रन पर परेरा (10) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी जरूर हुआ लेकिन ये जीत के लिए कारगर साबित नहीं हुई। श्रीलंका की ओर से सुरंगिका ने 75 गेंदों में सबसे अधिक 61 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लग सका। इससे साफ झलक रहा था कि टीम किस दबाव में बल्लेबाजी के लिए उतरी है। वहीं बात अगर भारतीय गेंदबाजी की करें तो पूनम यादव और झूलन गोस्वामी ने 2-2 विकेट झटके उनके अलावा एकता बिष्ट और दीप्ति शर्मा को भी 1-1 सफलता हासिल हुई। भारत ने अपने चारों मुकाबले जीत लिए हैं। वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।