भोपाल। शहर के दो स्थानों में खेली जा रही भोपाल डिवीजन अंडर-18 टीम के सिलेक्शन मैच में उड़ान क्रिकेट अकादमी और सेंट माइकल टीमों ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की है। इन दोनों मुकाबलों में अरहम अकील (116), इमरान अली (5 विकेट), सचिन राव (102), मनप्रीत सिंह (71), गौतम (नाबाद 51) और आनंद रंजन (58) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का प्रभावित किया है।
बाबे अली मैदान में खेले गए मुकाबले में उड़ान क्रिकेट अकादमी ने विदिशा को पहली पारी में मिली बढ़त से हरा दिया। दूसरी पारी में विदिशा की टीम दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 71 रन बना सकी। पहली पारी में विदिशा टीम 166 रन ही बना सकी थी। जबकि उड़ान अकादमी ने अपनी पहली पारी 369 रन बनाकर घोषित की। इसमें सचिन राव ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली। मनप्रीत सिंह ने 71, आनंद रंजन ने 58, गौतम ने नाबाद 51 रन बनाए। सलमान खान ने 45 रन का योगदान दिया। विदिशा के हिमांशु ने तीन, रोहित आर्या और प्रांजल भंडारी ने दो-दो विकेट लिए।
सिंधु और किदांबी हॉन्गकॉन्ग ओपन के दूसरे दौर में, साइना और साई हारे
अरहम ने जड़ा शतक
इधर, बीयू मैदान में खेले गए मैच में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी को भोजपुर क्लब के खिलाफ पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर जीत मिली। भोजपुर की टीम अपनी दूसरी पारी में बुधवार को मात्र 46 रन के स्कोर पर सिमट गई। सेंट माइकल के गेंदबाज इमरान अली ने पांच विकेट लेकर भोजपुर की कमर तोड़ दी। सेंट माइलक ने पहली पारी सात विकेट पर 370 रन बनाकर घोषित की। इसमें अरहम अकील ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली। दानिश ने 65 रन बनाए। सबीर ने 80 रन ठोके। भोजपुर के लिए प्रयाग विश्वकर्मा ने सर्वाधिक तीन शिकार किए। दो दिनी मुकाबले के पहले दिन भोजपुर क्लब की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की बना सकी थी।