भोपाल। आरजीपीवी द्वारा आयोजित भोपाल नोडल हैंडबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब एलएनसीटी ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल में एलएनसीटी ने ओरिएंटल काॅलेज को 3-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए फाइनल में एलएनसीटी ने बंसल काॅलेज को 4-2 से और ओरिएंटल ने टीआईटी को 3-1 से षिकस्त दी। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में ओआईएसटी ने एलएनसीटी को 5-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एलएनसीटी के ओएसडी डा.अषोक राय ने किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की गई। पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड एलएनसीटी के पुलकित गर्ग को और बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड ओरिएंटल के आलोक कुमार को दिया गया। वहीं महिला वर्ग में बेस्ट गोलकीपर एलएनसीटी की मंझरी और बेस्ट प्लेयर ओरिएंटल की वंषिता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेणु यादव और क्रीड़ा अधिकारी पंकज जैन ने किया।