19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

विश्व बैडमिंटन-शानदार प्रदर्शन करते हुए सायना सेमीफाइनल में

ग्लासगो,विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रस्टी गिलमोउर को मात दी है। सायना के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना आसान नहीं था। करीब एक घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में सायना ने गिलमोउर को 21-19, 18-21, 21-15 से हराया है।

सेमीफाइनल मुकाबले में सायना का सामना जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से होगा। अब तक दोनों के बीच हुए मुकाबले का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें सायना का पलड़ा ही भारी रहा है। इन दोनों के बीच अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जिनमें सायना ने छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। लिहाजा उन्होंने ओकुहारा पर 6-1 की बढ़त बनाई।साइना से पहले सिंधु ने चीन की खिलाड़ी सुन यू को क्वार्टर फाइनल में 21-14, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है।

विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में जबर्दस्त जीत हासिल की है।गौरतलब है कि सायना से पहले पीवी सिंधु भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अगर दोनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में जीतती हैं तो फाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। सायना और सिंधु भारत की स्टार शटलर हैं, लिहाजा दोनों के फाइनल में पहुंचने पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles