25.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

विश्व बैडमिंटन-सेमीफाइनल में पहुंचकर सिंधू ने पदक पक्का किया

नांजिंग। इंडिया की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने शुक्रवार को यहां जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में पराजित कर विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया। सिंधू ने ओकुहारा को 58 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-17 21-19 से पराजित किया और अब वह कल सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।दुनिया की तीसरे नंबर की इस खिलाड़ी ने दुनिया की छठे नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबदबे भरा प्रदर्शन किया।

दोनों गेम में ओकुहारा ने शुरू में बढ़त बनाई हुई थी लेकिन सिंधू ने दोनों में वापसी करते हुए फतह हासिल की। सिंधू गत वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में 19-21 22-20 20-22 से हार गई थी लेकिन आज भारतीय खिलाड़ी पूरे मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ रहीं।यह सिंधू का विश्व चैम्पियनशिप में चौथा पदक होगा, उनके नाम पहले ही दो कांस्य और एक रजत पदक है। इससे पहले साइना नेहवाल एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कैरोलिना मारिन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई। साइना और मारिन के बीच यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। मारिन ने 21. 6, 21 . 11 से जीत दर्ज की।

पुरूषों के क्वार्टरफाइनल में बी साई प्रणीत जापान के केंटो मोमोटा को टक्कर नहीं दे सके और महज 39 मिनट में 12-21 12-21 से हार गये। मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा ओर सात्विक साइराज रांकीरेड्डी शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के झेंग सिवेइ और हुआंग याकियोंग से क्वार्टर फाइनल में 17. 21, 10. 21 से हारकर बाहर हो गए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles