35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

डीआरएम कार्यालय में वर्ल्ड चैम्पियन कमल चावला का अभिनन्दन

भोपाल: रेलवे में कार्यरत वर्ल्ड 6रेड स्नूकर चैम्पियन कमल चावला का आज डीआरएम कार्यालय में अभिनन्दन किया गया। मंगोलिया में खेली गई वर्ल्ड चैम्पियन के फाईनल में कमल ने पाकिस्तान के असजाद इकबाल को 6-2 से हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया। 6रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप जीतने वाले वे देश के चौथे खिलाडी हैं।हबीबगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कमल की इस जीत को रेलवे परिवार की अभूतपूर्व उपलब्धि बताया। उन्होंने कमल की मुक्तकंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि आपने अपने जुझारू खेल, लगन और मेहनत से विश्व विजेता बनने की उपलब्धि अर्जित की है। भविष्य में भी आप ऐसे ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियॉ अर्जित करें और रेलवे का गौरव बढायें। वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद कमल इस माह चिंगारू में वर्ल्ड गेम्स में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कमल को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामना दी। इस अवसर पर एडीआरएम रश्मि द्विवेदी, सीनियर डीईएन (कॉर्डिनेशन) रितुराज शर्मा, सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा, महेन्द्र सिंह, केके निगम, श्याम नागर, एसओ ज्ञानेन्द्र शुक्ला सहित रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles