नई दिल्ली: बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इस टीम में शिवम दुबे का नाम शामिल नहीं है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इस बात से हैरान है कि टीम में वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की जगह नहीं है। दुबे को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था। इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें मौका मिला लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं रहे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल किया, ‘ शिवम दुबे का क्या हुआ? मैं ऋतुराज (गायकवाड़) के बारे में भी बात करना चाहता था, लेकिन वह अपनी जगह नहीं बना पा रहा है। रजत पाटीदार भी हैं। जाहिर है, बहुत बल्लेबाजी करनी है। हालांकि, अब मैं थोड़ा शिवम दुबे पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं। वह टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का सदस्य था।’
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 16 गेंदों में 27 रन बनाए थे। इस पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘जब आप जीतते हैं, तो हर किसी को श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने फाइनल में भी अच्छा खेला। इससे पहले, निश्चित रूप से कुछ सवाल थे कि वह अच्छी फील्डिंग या बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। हालांकि, फिर उन्होंने अच्छा खेला और टी20 विश्व कप चैंपियन बने।’ दुबे ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच पारियों में 75.50 की औसत और 179.76 की शानदार स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। इसमें जिसमें सर्विसेज के खिलाफ 37 गेंदों पर नाबाद 71 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था।