26.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

World Cup 2023 : ऑस्ट्रे्लिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर बना डाला रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड 5 रनों से हारा

धर्मशाला। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 27वें लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ और इस मैच में रोमांच अपने चरम पर दिखा। इस मुकाबले में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और आखिरी गेंद में ही जीत और हार का फैसला हुआ। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन बनाए और इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन बनाए और उसे 5 रन से करीबी हार मिली। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से इतने रन बने की एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।

कंगारू और कीवी टीम ने मिलकर रचा इतिहास
कंगारू और कीवी टीम के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 383 रन बनाए। दोनों को मिलाकर इस मैच में कुल 771 रन बने और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड कायम हो गया। इन दोनों टीमों ने मिलकर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों टीमों ने इसी सीजन में एक मैच में 754 रन बनाए थे, लेकिन अब कंगारू और कीवी टीम दोनों से आगे निकल गए।

वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन

771 रन – AUS vs NZ, 2023
754 रन – SA vs SL, 2023
714 रन – AUS vs BAN, 2019
689 रन – PAK vs SL, 2023
688 रन – AUS vs SL, 2015

वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर इस मैच में 771 रन बनाए जो वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में बना सबसे बड़ा स्कोर रहा, लेकिन ओवरऑल वनडे में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा। वनडे में एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर साल 2006 में जोहानसबर्ग में बना था और साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मुकाबले में 872 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर भारत और श्रीलंका हैं जिन्होने साल 2009 में राजकोट में 825 रन मिलकर बनाए थे।

वनडे में एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर

872 रन – SA vs AUS, जोहानसबर्ग, 2006
825 रन – IND vs SL, राजकोट, 2009
807 रन – WI vs ENG, सैंट जॉर्ज, 2019
771 रन – AUS vs NZ, धर्मशाला, 2023
764 रन – NED vs ENG, एम्सटेलवीन, 2022

वर्ल्ड कप के हारे हुए मैच में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम
वनडे वर्ल्ड कप के हारे हुए मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने इस मैच में 9 विकेट पर 383 रन बनाते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया और श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने साल 2023 में ही पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 344 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप के हारे हुए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

383/9 – NZ vs AUS, धर्मशाला, 2023
344/9 – SL vs PAK, हैदराबाद, 2023
334/9 – ENG vs PAK, नॉटिंघम, 2019
333/8 – BAN vs AUS, नॉटिंघम, 2019
327/8 – ENG vs IRE, बेंगलुरु, 2011

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles