26.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

World Cup Football स्पेन ने कोस्टा रिका को 3-0 से हराया, कनाडा और नाइजीरिया का मैच ड्रॉ

स्पेन ने पहले हॉफ में चार मिनट के अंदर तीन गोल करके महिला फुटबॉल विश्व कप मुकाबले में कोस्टा रिका पर 3-0 से जीत हासिल की। स्पेन की दो बार की ‘बलोन डि ओर’ विजेता एलेक्सिस पुतेलास 77वें मिनट में मैदान में उतरी, लेकिन तब तक टीम की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। स्पेन ने वालेरिया डे कैंपो के 21वें मिनट में आत्मघाती गोल की मदद से बढ़त हासिल की। फिर ऐताना बोनमाटी ने 23वें और ईस्थर गोंजालेज ने 27वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया और यह बढ़त अंत तक बरकरार रही।

कनाडा को नाइजीरिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका

ओलंपिक चैंपियन कनाडा को महिला विश्व कप फुटबॉल के पहले मैच में नाइजीरिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। नाइजीरिया की गोलकीपर चियामाका नाडोजी ने कई गोल बचाए, जिनमें क्रिस्टीन सिनक्लेयर की पेनाल्टी शामिल है। कनाडा के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला फुटबॉल में सर्वाधिक 190 गोल कर चुकी 40 वर्ष की सिनक्लेयर ने नौवें मिनट में भी गोल करने का एक अवसर गंवाया जब उनका शाट बाक्स से टकरा गया। चियामाका को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जो फ्रांस में पेरिस एफसी के लिए खेलती हैं। अब कनाडा का सामना पर्थ में आयरलैंड से होगा जिसे पहले मैच में सह मेजबान आस्ट्रेलिया ने 1-0 से हराया। वहीं नाइजीरिया को ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया से खेलना है।

स्विट्जरलैंड ने फिलीपींस को हराया

स्विट्जरलैंड ने महिला विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में फिलीपींस को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हरा दिया। स्विट्जरलैंड के लिए रमोना बाकमैन ने हाफटाइम से पहले गोल किया जबकि सेराइना पीयूबेल ने दूसरे हाफ में बढ़त दुगुनी कर दी। डुनेडिन के फोरसिथ बार स्टेडियम में यह पहला मैच था जो टूर्नामेंट का एकमात्र इंडोर स्टेडियम है।

इसे देखने के लिए 13711 दर्शक मौजूद थे। इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में शीर्ष पर है और दोनों की अंतिम 16 में पहुंचने की संभावना प्रबल है। फिलीपींस टीम पहली बार विश्व कप खेल रही है और उसके रास्ते अब कठिन हो गए हैं। स्विट्जरलैंड का सामना अब नार्वे से होगा जिसे पहले मैच में सह मेजबान न्यूजीलैंड ने हराया। वहीं फिलीपींस की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles