नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया (51 किग्रा) विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी के शुरुआती क्वालीफायर के पहले दिन रविवार को अजरबैजान के हुसेनोव निजात से हार गए. भारतीय टीम में 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल को पछाड़कर जगह बनाने वाले दीपक को 2-3 के खंडित फैसले से हार का सामना करना पड़ा.
पहले दो चरण में कड़ा मुकाबला देखने को मिला क्योंकि दोनों मुक्केबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया. अजरबैजान के युवा मुक्केबाज ने अपनी गति और तेज मुक्कों से दीपक को परेशान किया. दीपक पहले और दूसरे दोनों चरण में 2-3 के समान स्कोर के साथ हार गए. भारतीय मुक्केबाज ने अंतिम तीन मिनट में जोरदार प्रदर्शन किया. वह इस चरण को 4-1 से जीतने में सफल रहे लेकिन यह उन्हें मुकाबला जीताने के लिए काफी नहीं था.
एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र (+92 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन (60 किग्रा) क्रमशः जर्मनी के नेल्वी टियाफैक और जापान की अयाका तागुची के खिलाफ रविवार को ही चुनौती पेश करेंगे. इस स्पर्धा से मुक्केबाजों के पास 49 ओलंपिक कोटा सुनिश्चित करने का मौका होगा. इसमें 28 पुरुष और 21 महिलाओं का कोटा है. भारतीय मुक्केबाज अब तक पेरिस ओलंपिक के लिए चार कोटा हासिल कर चुके हैं.