भोपाल। रूस के सोच्चि में आयोजित विश्व स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में भारतीय टीम उपविजेता रही। 18 सदस्यीय भारतीय दल में सात खिलाड़ी सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी के हैं। इनमें आयुश पटनायक, ओमि जैन, रुद्राक्ष ग्रोवर, आर्यन अग्रवाल, ईशिता बजाज, वंशिया बाजपेयी और सिद्धांत शाॅ शामिल हैं। आयुश वहां सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने से अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी को हराया। सिद्धांत ने क्लासिकल और आर्यन ने ब्लीट्ज शतरंज में अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की। प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मप्र शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल और सचिव कपिल सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त की है।