दुबई | रियो आेलिंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु को विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप बी में अपने दूसरे मुकाबले में गुरुवार को चीन की सुन यू से 49 मिनट में 15-21,17-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 10 वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जापान की अकाने यामागूची को तीन गेम में हराया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की चीनी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने हाल ही में चाइना ओपन के अपने खिताबी सफर में सुन यू को पराजित किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच सुपर सीरीज फाइनल्स से पहले 3-3 का करियर रिकॉर्ड था जो अब चीनी खिलाड़ी के पक्ष में 4-3 का हो गया है।
बढ़त कायम नहीं रख सकी सिंधु : दूसरे गेम में सिंधु के पास मौका था जब उन्होंने 13-9 की बढ़त बना ली थी लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 17-13 की बढ़त बनाई। सिंधु ने 17-17 से स्कोर बराबर किया। सुन यू ने फिर लगातार चार अंक लेकर 21-17 से गेम और मैच समाप्त कर दिया। सिंधु अब तक दो मैचों में एक जीत चुकी हैं और एक हार चुकी है।
सुन यू ने ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
उन्होंने बुधवार को विश्व और रियो आेलिंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराया था।
सुन ने दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
सुन यू की शानदार शुरूआत : सुन यू ने पहले गेम में शानदार शुरुअात करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे मजबूत करते हुए 7-3,10-7 ,14-8 और 20-9 पहुंचा दिया। सिंधु ने वापसी की कोशिश करते हुये लगातार छह अंक लिए और स्कोर 15-20 कर दिया लेकिन सुन यू ने इस गेम को 21-15 पर समाप्त कर दिया।