19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भारत में एशियाई ड्रॉप रोबॉल स्पर्धा कराने की योजना: लता शर्मा

ड्राप रोबाल खेल भारत में इस समय तेजी से लोकप्रियता की ओर बढ़ रहा है। यह खेल देश के सभी राज्यों में पहुंच चुका है जिसे खिलाड़ी स्कूल, कॉलेज एवं क्लबों के मैदानों पर खेल रहे हैं। यह बात लता शर्मा महासचिव ड्राप रोबाल एसोसिशन ऑफ इंडिया ने एक विशेष मुलाकात में कही। लता शर्मा और इस खेल के फाउंडर मेंबर ईश्वर सिंह आर्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्दर धूल इस खेल को दुनिया भर में इन दिनों पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। लता शर्मा ने बताया कि हम जल्दी ही भारत में एशियाई रोबाल चैम्पियनशिप कराने की योजना बना रहे हैं। इस विषय में हमारी श्रीलंका, मलेशिया, पाकिस्तान सहित कई देशों से बात चल रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत-श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराया गया था जिसमें भारत की टीम चैम्पियन बनी। इस जीत में म.प्र. के खिलाडिय़ों और स्टेट हैड पंकज जैन जो कि टीम के कोच थे कि विशेष भूमिका रही थी। पंकज जैन भी इस खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।
लता शर्मा ने बताया कि वर्ष 2009 में ड्रॉप रोबॉल एसोएिशन ऑफ इंडिया का गठन ईश्वरसिंह आर्य हरियाणा रोहतक के द्वारा किया गया था। जबकि मुझे 9 अप्रैल-2016 में ड्राप रोबाल एसोसिशन का महासचिव बनाया गया। मैं अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाहन कर रही हूं और शीघ्र ही इस खेल को शिखर पर लाने का प्रयास करुंगी। उन्होंने बताया कि ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्दर धूल जो कि महार्षि दयानंद यूनिर्वसिटी के स्पोट्र्स डायरेक्टर भी हैं ने भी इस खेल को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया है। इस खेल को 2011 में भारत सरकार से मान्यता मिली है।
राष्ट्रीय स्तर की वालीबॉल खिलाड़ी रह चुकी लता शर्मा का पूरा परिवार खेलों से जुड़ा रहा है। पिता जगदीश प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय स्तर के वालीबॉल रेफरी हैं तो भाई राजेश शर्मा वॉडी बिल्ंिडग और वेटलिफ्टिंग के रेफरी हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी खेलों से जुड़े हैं। लता शर्मा पूर्व में कुवैत इन पाकिस्तान स्कूल में फिजिकल इंस्टक्टर रह चुकी हैं, तो ऑयल कंपनी गल्फ आईल साऊदी अरब में भी ऑफीसर के रुप में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा वे देवलोप थिंग्स गेम्स ऑल इंडिया में भी फिलिकल इंस्टक्टर की भी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा भी लता शर्मा विभिन्न खेलों, शिक्षा एवं कल्चरल कार्यक्रमों में अपनी विशेष दिलचस्पी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles