36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

वर्ल्ड रेसलिंग का भारत के खिलाफ कड़ा रुख

नई दिल्ली। यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWWU) ने अपने मातहत सभी राष्ट्रीय संघों से कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के साथ संबंध खत्म करें। उसने हाल में यहां विश्च कप के दौरान पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा देने से इंकार करने के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला किया है।

पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं देने के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भविष्य में भारत में वैश्विक आयोजनों की मेजबानी पर रोक लगा दी है। विश्व संस्था ने राष्ट्रीय संघों को लिखे पत्र में कहा, ”यूडब्ल्यूडब्ल्यू सभी संबद्ध राष्ट्रीय कुश्ती संघों से अनुशंसा करता है कि वे भारतीय कुश्ती संघ से अपने संबंध समाप्त कर दें।”डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और सहायक सचिव विनोद तोमर से इस सिलसिले में संपर्क नहीं हो सका।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तानी निशानेबाजों को विश्व कप के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया था। नतीजन, आईओसी ने मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में मिलने वाले दो ओलिंपिक कोटे रद्द कर दिए थे। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।पिछले महीने दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा देने से इंकार करने से ओलिंपिक की मेजबानी मिलने की भारतीय उम्मीदों को झटका लगा है। आईओसी ने भारत में ओलिंपिक या अन्य किसी वैश्विक खेल प्रतियोगिता के होने पर भी चर्चा स्थगित कर दी है। उसने भारत को किसी भी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं देने की सिफारिश की है।

यह भी देखें – टेनिस: जीवन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles