मध्यप्रदेश के अनुज शिवयात्री विश्व युवा शतरंज प्रतियोगिता जो कि विश्व शतरंज संघ के तत्वाधान में दिनांक 16 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2017 तक मोन्टेविडियो, उरूग्वे में आयोजित हो रही है, के अन्डर-14 वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनुज शिवयात्री ने विगत राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-13 आयु वर्ग में तिसरा स्थान प्राप्त किया था, जिसके आधार पर उनका चयन भारतीय दल में किया गया हैं। विश्व प्रतियोगिता में भाग लेने मे होने वाले व्यय की पूर्ति भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रयोजित की जा रही है। आज भोपाल में अनुज शिवयात्री द्वारा खेल संचालक से भेंट की गई, भेंट कर अपनी तैयारी के बारे में अवगत कराया, अनुज की इस उपलब्धि के लिए खेल संचालक, उपेन्द्र जैन ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। मध्यप्रदेश शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना द्वारा भी पूरे म.प्र. शतरंज परिवार की ओर से अनुज को शुभकामनाएँ दी गई।