29.1 C
New Delhi
Wednesday, May 7, 2025

WPL 2024: ऋचा घोष हुई रन आउट, कप्तान हरमनप्रीत समेत पूरी टीम का हुई इमोशनल

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर निकला, जहां आरसीबी को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार थी, लेकिन ऋचा घोष इस दौरान रन आउट हो गईं और दिल्ली कैपिटल्स ने एक रन से मुकाबला जीत लिया। जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, आरसीबी की हार के बाद ऋचा मैदान पर ही रोने लगी। कप्तान हरमनप्रीत समेत पूरी टीम का इमोशनल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

WPL 2024: Richa Ghosh रन आउट होने के बाद मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी टीम के लिए शानदार पारी खेलने वाली ऋचा घोष आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं थी, जिसके बाद वह अपने इमोशन काबू नहीं कर सकीं और मैदान पर ही रोने लगी। ऋचा कोइस हाल में देख विरोधी टीम के खिलाड़ी भी अपना दिल हार बैठे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रनआउट होने के बाद ऋचा घोष मैदान पर बैठ जाती है और रोने लगती है।

उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आंसू छुपाते हुए नजर आई। श्रेयंका पाटिल भी इमोशनल नजर आई। आरसीबी टीम के खिलाड़ियों का इमोशनल वीडियो देख हर किसी की आंखें नम हो गई। अगर बात करें मैच की तो पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जेमिमा के बल्ले से 58 रन निकले, जबकि एलिस ने 48 रन की पारी खेली। इसके जवाब में आरसीबी टीम आखिरी गेंद तक लक्ष्य का पीछा करती रही। जीत की दहलीज तक पहुंचने के बाद भी आरसीबी को हार झेलनी पड़ी और रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 रन से जीत हासिल की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles