नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत शानदार रही। लीग के दूसरे सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच था। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स और आरसीबी दोनों ने ही धमाकेदार बल्लेबाजी की। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर और अनुभवी बेथ मूनी के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जायंट्स ने 201 रन बनाये। वहीं आरसीबी की ओर से एलिसा पेरी और ऋचा घोष ने भी तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से आरसीबी ने इस लीग का सबसे बड़े चेज किया। पेरी ने 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद की से 57 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने 27 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। इस मैच ने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी। मूनी ने 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये जबकि गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे।
आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही 202 रन बना लिए जो कि लीग का सबसे बड़ा चेज है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था जिन्होंने दिल्ली में गुजरात के खिलाफ 191 रन का स्कोर चेज किया था। गुजरात और आरसीबी के मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल मिलाकर 403 रन बने। लीग के किसी भी मैच में इतने नहीं बने। इन्हीं दोनों टीमों के बीच बीते साल खेले गए मैच में 391 रन बने थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है।
201 रनों का स्कोर महिला प्रीमियर लीग का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। गुजरात ने इससे पहले बीते साल भी आरसीबी के खिलाफ 201 रन ही बनाए थे लेकिन तब सात विकेट खोए थे। इस पारी में कुल मिलाकर 10 छक्के लगे। इससे ज्यादा छक्के केवल एक ही मैच की एक पारी में लगे थे। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ एक पारी में 11 छक्के लगाए थे। एश्ले गार्डनर ने पारी में 8 छक्के लगाए। वह इस लीग में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी बन गई। उन्होंने सोफी डिवाइन की बराबरी की जिन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे।
मैच की बात करें तो गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 44 रन जोड़े। मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मंधाना ने लपका। गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन ( 13 गेंद में 25 रन ) के साथ पांच ओवर में 67 रन जोड़े।
डोटिन ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया ।महिलाओं की एशेज श्रृंखला से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को एक ओवर में तीन छक्के लगाये। डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी । रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिये।