नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली 8 अंकों के साथ पहले और बेगंलुरु 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। आरसीबी को अपने पिछले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, दिल्ली पिछले दोनों मैचों में दर्ज कर बेंगलुरु की टीम का सामना करने वाली है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे। गुजरात ने 21 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 123 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में दिल्ली ने 33 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनी व्याट, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड, मारिजन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, तितास साधू, शिखा पांडे
मैच के लिए ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर किसे रखें-
विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष को टीम में चुनना सही रहेगा। हालांकि, पिछले मैच में उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन की पारी खेली थी। लेकिन वह दिल्ली के खिलाफ घातक साबित हो सकती है।
बल्लेबाज किसे रखें-
मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा दिल्ली के लिए शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। पिछले मैच में लैनिंग ने 49 गेंदों में नाबाद 60 रन और शेफाली ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना पिछले मैच में फ्लॉब साबित हुई थी, लेकिन इस मैच में वह वापसी कर सकती है।
ऑलराउंडर किसे रखें-
ऑलराउंडर में आप एलिस पेरी, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम पर भरोसा दिखा सकते हैं। एलिस पेरी पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप साबित हुई थी। जॉर्जिया वेयरहम ने 20 रन बनाए थे और दो बड़े विकेट चटकाए थे। वहीं, जेस जोनासेन और एनाबेल सदरलैंड को पिछले मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन दोनों ने शानदार गेंदबाजी की थी। सदरलैंड ने एक और जोनासेन ने तीन विकेट झटके थे।
गेंदबाज किसे रखें-
तितास साधू, रेणुका सिंह और शिखा पांडे को रखना फायदमेंद साबित हो सकता है। तितास ने पिछले मैच में तीन और शिखा पांडे ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट चटकाया था। जबकि रेणुका सिंह ने दो विकेट झटके थे।
RCB-W vs DC-W: ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर- ऋचा घोष
बल्लेबाज- स्मृति मंधाना, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा
ऑलराउंडर- एलिस पेरी, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम
गेंदबाज- तितास सााधू, रेणुका सिंह, शिखा पांडे
कप्तान: एलिस पेरी उपकप्तान: जेस जोनासन