मुंबई: ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में पांच बार विश्व कप खिताब दिला चुकीं मेग लैनिंग को उम्मीद थी कि शनिवार को वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का खिताब दिलाएंगी। लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली एमआई टीम ने उनका यह सपना पूरा होने नहीं दिया और लैनिंग एक और ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकीं। डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाली लैनिंग 2014 में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान बनीं थी और महज 21 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने वाली ऑस्ट्रेलिया की सबसे युवा कप्तान बनी थीं। लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल महिला कप्तान हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल सात आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जीती है जिसमें से पांच खिताब अपनी कप्तानी में उन्होंने जीते हैं।
लैनिंग ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पांच टी20 और दो वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती है। उन्होंने सबसे पहले 2012 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और इसके एक साल बाद 2013 में वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीती। करियर के शुरुआत में ही दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं लैनिंग के जीवन ने 2014 में अहम मोड़ लिया जब उन्होंने कम उम्र में महिला टीम की कमान संभाली। उन्होंने इसी साल अपनी कप्तानी में पहली बार आईसीसी टी20 विश्व ट्रॉफी जीती और फिर पीछे मुढ़कर नहीं देखा। लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया, जबकि 2022 में वनडे विश्व कप की भी ट्रॉफी जीती। लैनिंग पुरुष और महिला मिलाकर सर्वाधिक विश्व कप जीतने वाली दुनिया की पहली कप्तान हैं। उनके अलावा किसी अन्य कप्तान ने दो से ज्यादा विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती हैं। उनके पास शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी झोली में एक और ट्रॉफी हासिल करने का मौका था, लेकिन दिल्ली का फाइनल में प्रदर्शन काफी लचर रहा जिससे लैनिंग एक नाम एक और उपलब्धि दर्ज नहीं हो सकी।
लैनिंग ने नवंबर, 2023 में अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला किया था। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 241 मैच खेले। लैनिंग ने तीनों प्रारूप मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 8000 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने कप्तान के तौर पर 182 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया।
नेट सिवर ब्रंट के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। इसी के साथ मुंबई एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में कामयाब हुई। टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 141 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को पहले संस्करण के फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।