33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

पहलवान सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया,भिड़ पड़े दोनो के समर्थक

दिल्ली,भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 के लिए किया क्वालिफाई कर लिया है। दो बार ओलंपिक में देश के लिए पदक जीत चुके सुशील ने फ्रीस्टाइल के 74 किग्रा वर्ग में जितेंद्र कुमार को वॉकओवर देकर अपना स्थान सुनिश्चित किया। मुकाबले के बाद सुशील कुमार और प्रवीण राणा के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर तोड़फोड़ की। मामले में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। ये मुकाबला दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में चल रहा था। हालांकि घटना की निंदा करते हुए रेसलर सुशील कुमार ने कहा कि ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी निंदा करता हूं। ये गलत है। खेल में ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।’
बता दें कि पिछले साल सुशील कुमार ने रियो ओलंपिक का टिकट ना मिलने पर नरसिंह यादव को सुप्रीम कोर्ट में घसीट लिया था। 74 किग्रा. वर्ग के लिए नरसिंह यादव का सेलेक्शन तो हुआ लेकिन उस वक्त सुशील ने खुद को ओलंपिक में भेजने की पेशकश की थी। बाद में नरसिंह डोप टेस्ट में फेल हो गए और भारत की ओर से इस कैटेगरी में कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक में दावेदारी पेश नहीं कर सका था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles