सिंगापुर। मौजूदा चैम्पियन सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी शनिवार को साल के आखिरी मेजर टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में हार गई। टॉप सीड डबल्स खिलाड़ी सानिया कई महीनों के बाद अपनी पूर्व जोड़ीदार हिंगिस के साथ इस टूर्नामेंट में उतरीं, हालांकि तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुकी इस जोड़ी को एलेना वेस्निना और एकातेरिना मकारोवा की जोड़ी ने 3-6, 6-2, 1-0 से हराया।
वेस्निना और मकारोवा अब फाइनल में लुसी सफारोवा और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी से भिड़ेंगी। दो बार की चैम्पियन सानिया ने पिछले साल हिंगिस के साथ खिताब जीतते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप रैंकिंग हासिल किया था। तब से सानिया डबल्स वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं।
सानिया-हिंगिस ने सेमीफाइनल मैच की शुरुआत अच्छी की और पहला सेट आसानी से जीत लिया। हालांकि दूसरे सेट में वो पटरी से उतरी नजर आईं और वेस्निना-मकारोवा को दूसरा सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। एक घंटा 31 मिनट तक चले इस मैच में इसके बाद 10 अंकों वाला तीसरा टाई ब्रेक सेट खेला गया, जिसमें सानिया-हिंगिस को हार झेलनी पड़ी। इस हार के बावजूद सानिया का रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए साल का समापन करना तय है।