31 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

WTC फाइनल 2025 की तारीख की हुई घोषणा, इस मैदान पर होगा महामुकाबला

लॉर्ड्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला अगले साल इंग्लैंड में होना है और अब आईसीसी ने इस मुकाबले की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के मुताबिक अगले साल खिताब के लिए खेला जाने वाला यह एकमात्र मुकाबला 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा, जबकि 16 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। वहीं, इस मैच के लिए वेन्यू के रूप में लंदन के लॉर्ड्स मैदान को चुना गया है, जिसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का यह तीसरा फाइनल मैच होगा और पहली बार इसका आयोजन लॉर्ड्स में होगा।

आईसीसी ने बताया कि डब्ल्यूटीसी के तीसरे सीजन का खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून 2025 तक ऐतिहासिक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर आयोजित होगा. बोर्ड ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो 16 जून को रिजर्व डे भी होगा. यह पहली बार होगा कि लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.

इससे पहले, ओवल के मैदान पर 2021 और 2023 का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया था. दोनों बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार उसे क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फिर होगा फाइनल?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. अंक तालिका की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया 9 मैचों में 6जीत और 68.52 PCT के साथ टॉप पर चल रही है. ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 8 जीत और 62.50 PCT के साथ दूसरी पोजिशन पर है. न्यूजीलैंड तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है. वैसे तो अभी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं. उसे बांग्लादेश से 2, न्यूजीलैंड से 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इन मुकाबलों में हार-जीत और ड्रॉ जाहिर तौर पर अंक तालिका का समीकरण बदल सकता है.
रोहित शर्मा बनाएंगे WTC चैंपियन

रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. पूरे 11 साल के बाद टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट जीती. अब रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट की भी वर्ल्ड चैंपियन बने. इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा और दोनों ही बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा. पहले उसे न्यूजीलैंड ने मात दी और फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया. अब टीम इंडिया लॉर्ड्स में ना सिर्फ फाइनल खेलना चाहेगी बल्कि वो उसे जीतना भी चाहेगी. रोहित शर्मा की टीम दमदार है. उसके बल्लेबाज और खासतौर पर गेंदबाज कमाल की फॉर्म में हैं. उम्मीद है कि रोहित एंड कंपनी लॉर्ड्स की बालकनी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाते नजर आए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles