11.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025

WTC Final Scenarios: ऑस्ट्रेलिया की राह में रोड़ा बनेगा श्रीलंका? अगर सिडनी टेस्ट हारे तो बढ़ जाएगी दिक्कत

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2-1 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे टेस्ट (बॉक्सिंग डे) मैच में भारत को 184 रन से हराया। इसके साथ ही उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह और पक्की की। दूसरी ओर, चौथे टेस्ट मैच में हारने के बाद भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जरूर धूमिल हुईं हैं, लेकिन खत्म नहीं हुईं हैं। यहां हम जानेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह में कौन सी टीम रोड़ा बन सकती है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम कितने मैच और जीतने होंगे या ड्रॉ कराने होंगे, यह भी जानेंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक हैं और उसका पर्सेंटाइल 61.46 है। भारत के 114 अंक हैं और उसका पर्सेंटाइल 52.78 है। ऑस्ट्रेलिया को अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अभी 3 मैच और खेलने हैं। उसका अगला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत से होना है। उसके बाद 29 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 के बीच गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति: सिडनी टेस्ट जीतने पर

चूंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भारत का अब सिर्फ एक ही टेस्ट बचा (सिडनी मैच) है, इसलिए उसे यदि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पांचवां मुकाबला जीतना ही होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया यदि सिडनी टेस्ट मैच जीत जाता है तो उसका पर्सेंटाइल 61.76 हो जाएगा और यदि वह श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच हार जाता है तो उसका पर्सेंटाइल 55.26 हो जाएगा। ऐसे में वह आसानी से डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति: सिडनी टेस्ट हारने पर

ऑस्ट्रेलिया यदि सिडनी टेस्ट मैच हार जाता है तो उसे डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका में कम से कम एक टेस्ट मैच जीतना होगा। सिडनी टेस्ट हारने के बाद उसका पर्सेंटाइल 57.84 हो जाएगा। इसके बाद यदि वह श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट ड्रॉ कराता है तब उसका पर्सेंटाइल 55.26 होगा। वहीं भारत का भी पर्सेंटाइल 55.26 होगा, लेकिन कम मैच हारने के कारण ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति: सिडनी के बाद श्रीलंका में पहला टेस्ट हारने पर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम यदि सिडनी टेस्ट हारने के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट भी हार जाता है तब उसके 18 मैच में 118 पॉइंट ही रहेंगे। ऐसे में उसका पर्सेंटाइल घटकर 54.63 हो जाएगा। इस स्थिति में भी उसका पर्सेंटाइल भारत (55.26) से कम हो जाएगा और उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मैच के नतीजे पर निर्भर होना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति: अगले 2 टेस्ट हारने और तीसरा मैच ड्रॉ खेलने पर

ऑस्ट्रेलिया यदि सिडनी में भारत और गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट हार जाता है और डब्ल्यूटीसी चक्र 2024-25 का अपना आखिरी मुकाबला ड्रॉ खेलता है तो उसके 19 मैच में 122 अंक होंगे और उसका पर्सेंटाइल 53.51 ही रहेगा, जबकि भारत का पर्सेंटाइल 55.26 रहेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति: अगले 2 टेस्ट हारने और तीसरा मैच जीतने पर

ऑस्ट्रेलिया यदि सिडनी में भारत और गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट हार जाता है और डब्ल्यूटीसी चक्र 2024-25 का अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है तो उसके 19 मैच में 134 अंक होंगे और उसका पर्सेंटाइल 58.77 हो जाएगा, जबकि भारत का पर्सेंटाइल 55.26 ही रहेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका
टीमें मैच जीते हारे टाई ड्रॉ बेनतीजा पॉइंट्स PCT
दक्षिण अफ्रीका 11 7 3 0 1 0 88 66.67
ऑस्ट्रेलिया 16 10 4 0 2 0 118 61.46
भारत 18 9 7 0 2 0 114 52.78
न्यूजीलैंड 14 7 7 0 0 0 81 48.21
श्रीलंका 11 5 6 0 0 0 60 45.45
इंग्लैंड 22 11 10 0 1 0 114 43.18
बांग्लादेश 12 4 8 0 0 0 45 31.25
पाकिस्तान 11 4 7 0 0 0 40 30.3
वेस्टइंडीज 11 2 7 0 2 0 32 24.24
श्रीलंका के गॉल में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड
टीम नतीजा जीत का अंतर विपक्षी टीम मैदान मैच शुरू होने की तिथि
ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ बनाम श्रीलंका गॉल 22 सितंबर 1999
ऑस्ट्रेलिया जीता 197 रन बनाम श्रीलंका गॉल 8 मार्च 2004
ऑस्ट्रेलिया जीता 125 रन बनाम श्रीलंका गॉल 31 अगस्त 2011
ऑस्ट्रेलिया हारा 229 रन बनाम श्रीलंका गॉल 4 अगस्त 2016
ऑस्ट्रेलिया जीता 10 विकेट बनाम श्रीलंका गॉल 29 जून 2022
ऑस्ट्रेलिया हारा पारी और 39 रन बनाम श्रीलंका गॉल 8 जुलाई 2022

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles