भोपाल। 1100 क्वाटर्स अरेरा कालोनी स्थित एम.सी.सी मैदान पर खेली जा रही है। पांचवी भोपाल क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता में आज के दिन दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला अरनी इलेवन और भोपाल टाइगर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये अरनी इलेवन की टीम नें जोटी मालवीय आतिशी 32 और आदित्य त्रिपाठी के 34 रनों की मदद से निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाये 78 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल टाइगर की टीम 7.3 ओवर में 33 रनों पर आल आउट हो गई। अरनी इलेवन की ओर से शुभम शर्मा ने 4 और जोटी मालवीय नें 2 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच अरनी इलेवन ने 45 रनों से जीता मैन ऑफ द मैच अरनी इलेवन के जोटी मालवीय को दिया गया। अतिम मैच में शिखर वाणी इलेवन ने मंगेश क्लब को 9 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच व शिखर वाणी के मोहित को दिया इस अवसर पर हमारे बीच संचालक अरनी बिल्डर्स एंड डेवर्लपर्स आदित्य त्रिपाठी अतुल खरे विजय थदानी आदि उपस्थित थे।