नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल भारतीय धरती पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने भारत के लिए अच्छी पारी खेली और टीम के लिए 56 रन का योगदान दिया। यशस्वी का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में ये पहला शतक था और अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली के दो खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया साथ ही दिनेश कार्तिक और कपिल देव की इस मामले में बराबरी भी कर ली।
17 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन यशस्वी के नाम
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहली 17 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हो गया। उन्होंने टेस्ट में पहली 17 पारियों में 1084 रन बनाए हैं जबकि विनोद कांबली अब दूसरे नंबर पर आ गए। कांबली के नाम पर पहले ये रिकॉर्ड दर्ज था और उन्होंने 17 पारियों में 1011 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल 974 रन के साथ मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर 956 रन के साथ सुनील गावस्कर मौजूद हैं।
17 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन
1084 रन – यशस्वी जायसवाल
1011 रन – विनोद कांबली
974 रन – मयंक अग्रवाल
956 रन – सुनील गावस्कर
832 रन – वीरेंद्र सहवाग
यशस्वी ने कांबली को छोड़ा पीछे
भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में यशस्वी अब दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले कांबली थे। कांबली अब तीसरे नंबर पर चले गए। यशस्वी ने टेस्ट की पहली 17 पारियों में 67.8 की औसत से रन बनाए हैं जबकि कांबली ने 63.2 की औसत से रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में सुनील गावस्कर 68.3 की औसत के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।
17 पारियों के बाद भारत के लिए उच्चतम टेस्ट औसत
68.3 – सुनील गावस्कर
67.8 – यशस्वी जयसवाल
63.2 – विनोद कांबली
58.1 – चेतेश्वर पुजारा
57.3 – मयंक अग्रवाल
यशस्वी ने की कार्तिक और कपिल की बराबरी
यशस्वी जायसवाल ने 22 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अब तक कुल 8 बार 50 प्लस की पारी खेली है और उन्होंने दिनेश कार्तिक और कपिल देव की बराबरी कर ली। 22 साल की उम्र में इन दोनों ने भी टेस्ट में भारत के लिए 8-8 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 22 साल की उम्र में 21 बार टेस्ट में 50 प्लस की पारी खेली थी। यशस्वी इस लिस्ट में कपिल और कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए।
22 साल की उम्र में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
21 – सचिन तेंदुलकर
12 – रवि शास्त्री
09 – सुनील गावस्कर
08 – यशस्वी जायसवाल
08 – कपिल देव
08 – दिनेश कार्तिक