नई दिल्ली: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह बेहद खास रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने टीम में न सिर्फ अपनी जगह पक्की की बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में जायसवाल अर्धशतक तो नहीं लगा सके लेकिन वह कारनामा कर दिखाया जो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए।
सचिन भी नहीं कर पाए कमाल
जायसवाल ने पहली पारी में 30 रन बनाए। इसके साथ ही इस साल उनके टेस्ट फॉर्मेट में 1000 रन पूरे हो गए। वह भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले ही कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट पूरे किए हैं। सचिन ने 16 साल की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया था हालांकि 23 साल की उम्र से पहले यह मौका कभी नहीं आया कि वह एक कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट पूरे कर सके।
खास क्लब में शामिल हुए यशस्वी
यशस्वी जायसवाल उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह दुनिया के पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक साल में 1000+ रन बनाए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने यह कमाल किया है। वह इस क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय है। 2024 में भी 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले जायसवाल पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
23 साल का होने से पहले एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ टेस्ट रन
1193 गारफील्ड सोबर्स (1958)
1198 ग्रीम स्मिथ (2003)
1008 एबी डिविलियर्स (2005)
1013 एलिस्टेयर कुक (2006)
1001* यशस्वी जयसवाल (2024)