मोहाली: राउंडग्लास टेनिस अकादमी (आरजीटीए) के एथलीट यशविन धैया और विवान बिदासारिया ने एशियन टेनिस फेडरेशन (एटीएफ) सेलांगोर एशियन 14 और अंडर ग्रेड ए टूर्नामेंट (साउथईस्ट एशिया 2024) में डबल्स खिताब जीता, जो मलेशिया के नेगेरी सेम्बिलन स्थित एप्सम कॉलेज में मौरातोग्लू टेनिस कॉम्प्लेक्स में खेला गया। यह उनके लिए इस वर्ष के अंडर-14 एटीएफ टूर का दूसरा खिताब है।फाइनल में, यशविन और विवान ने भारतीय जोड़ी दक्ष पाटिल और वरद उंद्रे को सीधे सेटों में 7-6 (7), 6-4 से हराकर इस साल का दूसरा एटीएफ अंडर-14 डबल्स खिताब जीता।