22.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

हम कुश्ती से कुश्ती हम से नहीं : दत्त

भोपाल। लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि एक दो खिलाड़ियों के दूर होने से कुश्ती का कुछ नहीं बिगड़ेगा हम कुश्ती से हैं, हम से कुश्ती नहीं। योगेश्वर दत्त ने यह बात सोमवार को पत्रकारों से कही स्टार पहलवान सुशील कुमार के डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने और नरसिंह पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर कहा कि किसी के नहीं होने से कुछ नहीं होगा कुश्ती ने हमें नाम, शोहरत और पैसा दिया है इसलिए मैं अपनी फाउंडेशन के माध्यम से कुश्ती को कुछ लौटाना चाहता हूं मैं हरियाणा के गुहाना गांव का रहने वाला हूं यहीं पर मेरी अकादमी चल रही है इसमें बजरंग पूनिया जैसी प्रतिभाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं उन्होंने कहा कि सुशील या नरसिंह दोनों में से कोई भी जाता तो पदक पक्का था, उनके जाने से सबसे अधिक नुकसान देश को हुआ है । नरसिंह को खान-पान से परहेज करने की मैंने पहले भी सलाह दी थी मैं खुद भी खाने-पीने के मामले में सजग रहता हूं तथा अन्य साथियों को भी इससे बचने की सलाह देता हूं । उनके विवाद के बारे में मैं कुछ नही कह सकता क्योंकि मामला सीबीआई में चल रहा है । रियो ओलिंपिक में खराब प्रदर्शन पर योगेश्वर ने कहा कि हार पर कोई बहाना नहीं मैं पूरी तरह फिट था, मुझे कोई चोट नहीं थी मेरा दिन खराब था, इसलिए जीत नहीं सका। खेल में ऐसा होता है।
टोक्यो ओलिंपिक पक्का नहीं। अभी तो मेरा ध्यान एशियन चैंपियनशिप पर है, टोक्यो की दौड़ लम्बी है अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है यदि कोई इंज्यूरी नहीं हुई और एशियन गेम्स में पदक जीतने में सफल रहा तो बात बन सकती है ।
प्रो रेसलिंग लीग अच्छा कदमि। आईपीएल की तर्ज पर शुरु हुई प्रो रेसलिंग लीग से कुश्ती को बढ़ावा मिला है नए खिलाड़ी तैयार होते हैं इससे जूनियर खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला है इसका लाभ हमें अगले ४-५ सालों में मिलेगा।
डब्ल्यूडब्ल्यूई नकली है, मुझे पसंद नहीं। सुशील कुमार के डब्ल्यूडल्ल्यूई में जाने के सवाल पर योगेश्वर ने कहा कि यह नकली कुश्ती है, मुझे यह पसंद नहीं है इसमें कौन जा रहा है मुझे पता नही रियो में ब्रांड एम्बेसडर के बयान पर कायम हूं । मेरा विरोध सलमान से नहीं, मैं चाहता था कि कोई फिल्मी कलाकार की जगह कोई खिलाड़ी ब्रांड एम्बेसडर बने।
खिलाड़ियों को मिली स्पांसरशिपि। भोपाल के आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने योगेश्वर की अकादमी के १० खिलाड़ियों को अगले ओलिंपिक तक स्पांसरशिप दी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने कहा कि हम योगेश्वर के सहयोग से भोपाल में भी कुश्ती की अकादमी खोलेंगे। योगेश्वर ने भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा आरकेडीएफ के इस कदम की तारीफ की। योगेश्वर ने कहा कि हम २०२४ और २०२८ ओलिंपिक को लक्ष्य मानकर काम कर रहे है । उन्होंने आरकेडीएफ के स्पोर्ट्स मीट संग्राम की मशाल प्रज्ज्वलित की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles