नई दिल्ली: भारतीय के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर को बल्लेबाजी करते देख कोई भी फैन बन जाएगा। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वालीं अनाया ने इंस्टाग्राम पर बैटिंग करते हुए वीडियो डाली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में उन्हें कमाल के फुटवर्क के साथ स्ट्रेट ड्राइव लगाते और डिफेंस करते देखा जा सकता है। उनकी बल्लेबाजी के देखकर एक बार को ऐसा लगेगा कि कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी बैटिंग कर रहा है।
अनाया ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 14 मई को पोस्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, ” आप लोगों को बताना चाहती हूं कि कुछ बड़ा होने वाला है।” पिछले साल हार्मोनल चेंज के कारण चर्चा में आईं अनाया की उम्र 24 साल है। वह टीम इंडिया के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैस खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनाया बांगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें उन्हें सरफराज खान और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है। अनाया के पोस्ट से पता चलता है कि उनका सरफराज खान के परिवार के साथ कितना लगाव है। अनाया ने सरफराज के साथ महिंद्रा थार के ऊपर बैठकर फोटो शेयर की थी। सरफराज के पिता नौशाद खान ड्राइविंग सीट पर होते हैं।
नवंबर 2024 में अनाया ने सोशल मीडिया पर हार्मोनल चेंज को लेकर अपना अनुभव साझा किया था। उन्होंने बताया था कि वह कैसे सर्जरी कराकर आर्यन से अनाया बन गईं। उन्होंने 2023 में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) कराकर लिंग परिवर्तन करा लिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को लेकर ट्रांस वुमेन के नियम-कायदे न होने से उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया।