भोपाल: आर एल एस एस (राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसाइटी इंडिया ) के जनरल मैनेजर ऑपरेशन कोस्तुव बख्शी ने आज भोपाल तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सेज इंटरनेशनल स्कूल के तरण ताल में लाइफ सेविंग के बारे में व्यावहारिक ज्ञान तैराकों और उनके अभिभावकों को बताया । जिसमें मुख्य रूप से पानी से डूबने से बचाना है। सीपीआर तकनीक अलग अलग आयु वर्ग के लिए विभिन्न तरीक़े ,जीवन का बचाव भिन्न परिस्तिथियों में ,और मेडिकल आपात स्तिथि में प्राथमिक उपचार , स्विमिंग पूल सुरक्षा नियम पर प्रैक्टिकल करके बताया , इसमें लगभग 75 कोच , अभिभावक और तैराकों ने भाग लिया । अंत में भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने सभी को लाइफ सेविंग तकनीक का अभ्यास करने और समाज के लिए उत्तरदायी बनने का अहावान किया ।