भोपाल।राजधानी के प्रतिभावान क्रिकेट युवराज नेमा और रोनित सिंघल मध्यप्रदेश अंडर-16 टीम के 24 संभावितों की खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। यह टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट सेंट्रल जोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। संभावित खिलाड़ी सागर में 14 जून से 30 दिनी कैंप में प्रशिक्षण हासिल करेंगे। यह दोनों क्रिकेटर अंकुर क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण हासिल करते हैं।