नई दिल्ली,क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने चंढ़ीगण से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में शादी कर ली है। इसके बाद दोनों गोवा में दो दिसंबर को एक बार फिर शादी करेंगे। दिल्ली में भव्य स्तर पर पांच और सात दिसंबर को संगीत और रिसेप्शन की तैयारियां की गई हैं।युवराज और हैजल की शादी को ‘युवराज हैजल प्रीमियर लीग’ नाम दिया गया है। दोनों ने पिछले साल चुप-चाप बाली में सगाई कर ली थी। युवराज की होने वाली पत्नी हैजल कीच का बालीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने फिल्म ‘बाडीगार्ड’ से बालीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी, इसके अलवा उन्होंने एक-दो आइटम सॉन्ग भी किए हैं।