15.1 C
New Delhi
Thursday, December 12, 2024

Yuvraj Singh : वनडे में नंबर 5 पर सबसे ज्यादा शतक और ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच भी उनके नाम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह 43 साल के हो गए। युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं जिन्हें शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा और जब-जब बात टी20 वर्ल्ड कप 2007 की और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की होती है तो जो पहला नाम जहन में आता है वो युवराज सिंह ही हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत को एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ था, लेकिन युवी ने जिस तरह का खेल इन दोनों टूर्नामेंट में खेला था वो इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया।

वनडे में नंबर 5 पर सबसे ज्यादा शतक युवी के नाम

युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान कई दमदार रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और अपने खेल साथ ही अपने आंकड़ों के दम पर वो भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कुछ लिजेंड्स में शुमार हैं। युवराज सिंह भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और वो जब तक टीम में रहे टीम इंडिया को कभी भी मध्यक्रम में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। युवराज सिंह वनडे प्रारूप में भारत के लिए नंबर 5 पर जमकर रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 7 शतकीय पारियां भी खेली। इन 7 शतक के दम पर युवी वनडे में नंबर 5 पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आज भी पहले नंबर पर मौजूद हैं।

नंबर 5 पर सबसे ज्यादा वनडे शतक

7 – युवराज सिंह
6 – एबी डिविलियर्स
5 – एंड्रयू साइमंड्स
5 – इयोन मोर्गन
5 – शाकिब अल हसन
5 – सिकंदर रजा

आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी युवी के नाम
युवराज सिंह आईसीसी नॉकआउट मैचों के बाजीगर थे और उन्होंने भारत के लिए नॉकआउट मैचों में हमेशा जबरा प्रदर्शन किया। ये बात इससे साबित होती है कि वो आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी आज भी हैं। युवी ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में अपने क्रिकेट करियर के दौरान 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था और इस लिस्ट में वो पहले स्थान पर मौजूद हैं।

आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

3- युवराज सिंह
2 – मोहिंदर अमरनाथ
2 – सौरव गांगुली
2 – सचिन तेंदुलकर
2 – रोहित शर्मा<br>2- विराट कोहली

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles