नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बताया कि एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में टी20 प्रारूप का बेस्ट प्लेयर कौन है। इसके अलावा युवराज सिंह ने इस साल के अंत में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट के परिणाम को लेकर भी अपनी राय जाहिर की और बताया कि इसमें भारत को जीत मिलेगी। इसके अलावा युवराज सिंह ने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में कौन इस वक्त सबसे बेस्ट बल्लेबाज है जबकि कौन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इस वक्त का बेस्ट प्लेयर है।
रोहित को बताया टी20 का बेस्ट प्लेयर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह से पूछा गया आप टी20 क्रिकेट में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसे बेस्ट मानते हैं। इसका जवाब देते हुए युवराज सिंह ने बताया कि टी20 प्रारूप में मैं इन तीनों में से रोहित शर्मा को पिक करूंगा क्योंकि वो एक शानदार कप्तान हैं साथ ही वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से गेम चेंज कर सकते हैं। इसलिए टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा मेरी पहली पसंद होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में किस टीम की जीत होगी इसके बारे में भी युवराज सिंह ने बताया। युवराज सिंह ने कहा इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 के अंतर से जीत मिलेगी। वहीं युवराज सिंह ने बताया कि मौजूदा वक्त में टेस्ट प्रारूप के बेस्ट प्लेयर जो रूट हैं तो वहीं उन्होंने कहा कि अगर बात सभी प्रारूपों की हो तो विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बैट्समैन हैं। वहीं माइकल वॉन ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से भारत को हराएगा जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने भी कहा कि इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को 3-2 से जीत मिलेगी।