नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट प्रारूप में लगभग 15 महीने के बाद वापसी की थी और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी। पंत ने इस शतकीय पारी से अपनी वापसी को यागदार बना दिया था और फिलहाल वो कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। पंत ने साबित किया है कि वो टेस्ट क्रिकेट के कितने बेहतरीन प्लेयर हैं जो भारत के लिए विकेट के आगे और विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन करते हैं।
ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बताया कि उन्हें पंत में किस दिग्गज पूर्व विकेटकीपर की झलक मिलती है। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ ऋषभ पंत की तुलना नहीं की। य़ुवराज सिंह ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि मुझे ऋषभ पंत में एडम गिलक्रिस्ट की झलक दिखती है। जब वो पांचवें या फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो खेल को बदल देते हैं। मैं पंत को इस बारे में बताता हूं कि गिलक्रिस्ट ने टेस्ट मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी को कैसे बदला और उनका अप्रोच क्या था।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने भी कहा था कि गिलक्रिस्ट उनके आदर्श हैं तो वहीं हाल ही में गिलक्रिस्ट ने भी पंत की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पंत ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें देखने के लिए वो पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी शैली की तुलना अक्सर गिलक्रिस्ट के साथ की जाती है जो टेस्ट में गजब की बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। युवी ने पंत की तारीफ ऐसे वक्त पर की है जब वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं। पंत ने छह साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। टेस्ट में उन्होंने 34 मैचों की 58 पारियां में 74.11 की स्ट्राइक रेट से 2419 रन बनाए हैं।