भोपाल। रोहन बाथम की बल्लेबाजी से युवी-12 ने एसटी टेन को 14 रनों से हराकर मयंक क्रिकेट लीग में रोमांचक जीत दर्ज की है। राजीव गांधी कालेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में युवी-12 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। इसमें रोहन बाथम ने 64 रनों की पारी खेली। जबकि अकमल ने 18 व सुदिती वशिष्ठ ने 16 रन बनाए। एसटी-10 टीम की ओर से तन्मय पाटीदार और रुद्राक्ष ने 3-3 लिए। जबकि सैयद मामून ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए एस टी-10 की टीम 132 रनों पर पर आउट हो गई। इसमें शुभी दुबे ने नाबाद 27* व सागर ने 17 रन बनाए। युवी-12 की ओर से अकमल ने 3 जबकि अविरल व सुदिती ने 2-2 विकेट लिए। रोहन बाथम मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।