नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को अगले महीने (अक्टूबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 28 सितंबर (शनिवार) को कर दिया गया. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जबकि सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है.
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है. 33 साल के वरुण ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. वरुण को युजवेंद्र चहल पर तवज्जो दी गई है, जो उन्हीं की तरह लेगब्रेक गेंदें फेंकते हैं. वैसे चहल का एक बार फिर भारतीय टीम से बाहर रहना फैन्स को काफी हैरान कर रहा. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पार्ट थे, जहां उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था.
उस टी20 वर्ल्ड कप के बाद चहल टीम से ही गायब हो चुके हैं. चहल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था. साथ ही वो श्रीलंका टूर के लिए भी सेलेक्ट नहीं हुए थे. अब बांग्लादेश सीरीज से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया. देखा जाए तो चहल काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, जबकि कुछ दौरों पर वो टीम का हिस्सा रहे.
34 साल के युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं उनका आखिरी ओडीआई मैच पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. चहल को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. साथ ही 2024 की तरह 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल कोई मैच नहीं खेल पाए थे, जो काफी चौंकाने वाला है.
युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. चहल भारत के लिए अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम पर 27.13 की औसत से 121 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा है. टी20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने अबतक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
देखा जाए तो युजवेंद्र चहल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चहल ने इंग्लैंड में जारी काउंटी चैम्पियनशिप में अपनी योग्यता साबित की है, जहां उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए लगातार दो मैचों में 9-9 विकेट लिए. चहल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में भी शानदार खेल दिखाया था. चहल ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 30.33 के एवरेज से 18 विकेट चटकाए. वहीं आईपीएल 2023 में इस स्पिनर ने 20.57 के एवरेज से 21 विकेट हासिल किए थे. चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल ने 160 आईपीएल मैचों में 22.44 के एवरेज से 205 विकेट लिए हैं. आईपीएल में चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट पीयूष चावला (183 विकेट) के नाम पर हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर हैदराबाद-