नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में हिस्सा लेने के लिए नॉर्थम्टनशायर टीम से जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने के बाद चहल नॉर्थम्टनशायर से जुड़ेंगे। यह दूसरी बार होगा जब चहल नॉर्थम्टनशायर के लिए खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थम्टनशायर ने बताया है कि चहल 22 जून से काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन 2 में हिस्सा लेंगे।
चहल सीजन के पहले सात मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे जिसकी शुरुआत चार अप्रैल से हो रही है। इंग्लैंड जाने से पहले चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा उठाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जो 25 मई तक चलेगा। आईपीएल के बाद चहल एक महीने का ब्रेक लेंगे और इसके बाद वह इंग्लैंड में काउंटी में हिस्सा लेंगे।
चहल उस वक्त काउंटी में हिस्सा लेंगे जब भारतीय सीनियर टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। चहल का 2024 सत्र में नॉर्थम्टनशायर के लिए अभियान अच्छा रहा था। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में 19 विकेट लिए थे और केंट के खिलाफ वनडे डे कप के मैच में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ पिछले साल 99 रन देकर नौ विकेट लिए थे जो उनका लाल गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चहल ने कहा, मैंने नॉर्थम्टनशायर में पिछले सीजन अपने समय का आनंद लिया था इसलिए मैं वापसी करके काफी खुश हूं। उस ड्रेसिंग रूम में कुछ शानदार लोग हैं और मैं एक बार फिर से उसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। हमने सीजन के अंत में अच्छा क्रिकेट खेला था और मुझे उम्मीद है कि हम दोबारा ऐसा कर सकेंगे और कुछ बड़ी जीत हासिल करेंगे।
चहल हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने दुबई गए थे। उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला देखा था जिसे भारतीय टीम ने जीता था।