– 30वां डिजिआना-आईएएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: राजधानी के ओल्ड कैम्पियन मैदान पर भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 30वें डिजिआिना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में न्यूज अटल प्रदेश और सुपर हीटर्स ने जीत दर्ज की। दिन के पहले मुकाबले में न्यूज अटल प्रदेश ने स्वदेश ज्योति के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जैद ने 48 गेंद पर 69 और मंसूर ने 37 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। स्वदेश ज्योति की ओर से लोकेन्द्र ने एक विकेट लिए। जवाब में स्वदेश ज्योति की टीम 15.2 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई। गनी ने 21 और सार्थक ने 25 रनों की पारी खेली। न्यूज अटल प्रदेश की ओर से नवल ने 4 और मंसूर ने 3 विकेट लिए। मंसूर को मानसरोवर मैन आफ द मैच और जैद को आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बांटे। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में यूज लोकेटर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। पीयुष चौधरी 50 और कप्तान फैसल मीर ने 35 रन बनाए। सुपर हीटर्स की ओर से सुमित शर्मा ने 4 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर हीटर्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सुपर हीटर्स की ओर से जीतेन्द्र कुशवाहा ने 61 और जेपी ने 44 रनों की पारी खेली। यूज लोकेटर की ओर से कप्तान फैसल मीर ने 2 विकेट लिए।
आज के मैच
विस्तार बनाम डिजिआना, सुबह 9 बजे से
समृद्धि इलेवन बनाम एवलॉन, दोपहर 12.30 बजे स