15.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल में सीहोर को 2-0 से हराया

भोपाल। जिले ने मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। यह उसका इस साल का दूसरा खिताब है। इससे पहले भोपाल मई माह में अंडर-14 टूर्नामेंट जीत चुका है। बुधवार को भोपाल ने फाइनल मुकाबले में सीहोर को 2-0 के अंतर से हराया।
बदनावर धार में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत से ही भोपाल के स्ट्राइकर्स ने आक्रामक रणनीति अपनाई और सीहोर के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए। इन हमलों को सीहोर के डिफेंडर्स संभाल नहीं सके और मैच के 15वें मिनट में भोपाल के गौतम मीणा ने पहला गोल दागा। इस गोल की मदद से भोपाल ने हॉफ टाइम से पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हॉफ में सीहोर के स्ट्राइकर्स भोपाल के पैनाल्टी एरिया में दो बार घुसने में कामयाब रहे। लेकिन वे इन दोनों मौकों का फायदा नहीं उठा सके। कुछ देरी इसी कशमकश में खेल चला। उसके बाद मैच के 70वें मिनट में चंद्रमोहन ने दर्शनीय गोल करते हुए भोपाल को 2-0 की अग्रता दिला दी। भोपाल के मिडफील्डर ने भी काफी अच्छी तरीके से बॉल को आगे बढ़ाया और इस पर करीब 60 प्रतिशत नियंत्रण रखा। जिससे सीहोर के खिलाड़ियों को वापसी का मौका नहीं मिला।
ब्रीफ स्कोर
हॉफ टाइम : 1-0 भोपाल आगे
फुल टाइम : 2-0 भोपाल जीता
गोल स्कोरर: गौतम मीणा 15वें मिनट में और चंद्रमोहन 70वें मिनट में

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles