भोपाल। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे जेएनसीटी प्रोफेशनल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 8 से 11 मई 2024 तक जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी करोंद रोड भोपाल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 40 विश्वविद्यालयो के 500 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
जिसमें कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल, कर्नाटक यूनिवर्सिटी धरवाड़, अचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी विजयवाड़ा (गुंटूर), आंध्र यूनिवर्सिटी, आदिकवि यूनिवर्सिटी, एमजीकेबी वाराणसी, सनराइजर्स यूनिवर्सिटी, पतंजलि यूनिवर्सिटी,सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट, GTU यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद, वनिता विश्राम यूनिवर्सिटी,सूरत, गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली, स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भगवान महावीर यूनिवर्सिटी, सूरत एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल इत्यादि शामिल है। प्रतियोगिता का आयोजन सचिव अनुराग चौकसे को नियुक्त किया गया है।
जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी करोंद रोड भोपाल में पहली बार ए.आई.यु जोनल इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।डॉ.अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने प्रतियोगिता से पूर्व आयोजन स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन राजीव वार्ष्णेय आई आर एस चीफ कमिश्नर इनकमटैक्स भोपाल रीजन,जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा डा प्रवीण मानवेतकर फाउंडर वुडबाल इंडिया, डा नागेंद्र शर्मा ए आई यू अब्जार्बर की उपस्थिति में किया जाएगा।