भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी स्टेट बेसबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल ने इंदौर को 6-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
तीन इनिंग के इस फाइनल मुकाबले में भोपाल की पिचर ममता सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया एवं अंकिता जैन, कीर्ति सजाला, इंशा मनी ने रन काउंट किए। इसके पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में इंदौर से उज्जैन को 1-0 से तथा भोपाल में जबलपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दीपाली गौर को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ हिटर का अवॉर्ड कप्तान स्वीटी चौरसिया को मिला। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी जेनब खान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी एवं स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने किया।