कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 12 के 35वें मुकाबले में 10 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 213 रन बनाए और कोलकाता को 214 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन ही बना पाई. बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर ने जो धीमी शुरुआत की वो आखिर में उसे महंगी पड़ी. नीतीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर 65 रन) ने अंतिम छह ओवरों में 102 रन जोड़े लेकिन तब भी KKR पांच विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पाई.
राणा ने नौ चौके और पांच छक्के जबकि रसेल ने दो चौके और नौ छक्के लगाए. बेंगलुरु की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है जबकि केकेआर को लगातार चार मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है. डेल स्टेन (40 रन देकर दो) की वापसी से बेंगलुरु की गेंदबाजी को भी मजबूती मिली. उनके साथ में नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की.
केकेआर पावरप्ले में केवल 37 रन बना पाया और इस बीच उसने क्रिस लिन (1), सुनील नरेन (18) और शुभमन गिल (9) के विकेट गंवाए. इसके बाद भी रन गति धीमी रही. रॉबिन उथप्पा (20 गेंदों पर नौ रन) ने क्रीज पर टिककर केकेआर को काफी नुकसान पहुंचाया. उनके 12वें ओवर में आउट होने के बाद रसेल ने क्रीज पर कदम रखा. तब केकेआर को 49 गेंदों पर 133 रन की दरकार थी.
रसेल ने पारी के 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल पर लगातार तीन छक्के लगाए. इसके बाद रन गति बनाए रखने का जिम्मा उठाए रखने वाले राणा ने सैनी पर दो छक्के जड़े. इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. अंतिम तीन ओवरों में 61 रन चाहिए थे लेकिन कोहली के चेहरे पर शिकन साफ दिख रही थी क्योंकि न सिर्फ रसेल क्रीज पर थे बल्कि राणा अपने असली रंग में दिख रहे थे.
स्टेन गेंदबाजी के लिए आए लेकिन राणा ने उन पर दो छक्के और चौका जड़कर 18 रन बटोर दिए. रसेल ने स्टोइनिस पर लगातार तीन छक्के लगाकर 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. अंतिम ओवर में केकेआर के सामने 24 रन का लक्ष्य था. कोहली ने मोईन को गेंद सौंपी. रसेल और राणा उन पर एक-एक छक्का ही लगा पाए.
बेंगलुरु की पारी
कप्तान विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 214 का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए. कोहली ने 58 गेंदों पर सबसे अधिक 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी दमदार पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़े. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और 18 के कुल योग पर उसे पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल को 11 के निजी स्कोर पर आउट करके सुनील नरेन ने RCB को पहला झटका दिया. जल्द विकेट खोने के कारण मेहमान टीम पावरप्ले का कुछ खास फायदा नहीं उठा पाई और पहले छह ओवर में 42 रन बनाए.
दूसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली और अक्षदीप नाथ (13) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई. नाथ को हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा. इसके बाद, कोहली और इंग्लैंड के मोइन अली ने तेजी से रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. अली को 66 के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्ण के हाथों कैच कराकर कुलदीप यादव ने मेजबान टीम के लिए खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाबी पाई.
अली ने महज 28 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े. कोहली एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और कोलकाता के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा. पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हैरी गर्ने को चौका मारकर कोहली ने अपना शतक पूरा किया. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता की ओर से नरेन, रसेल, कुलदीप और गर्ने ने एक-एक विकेट लिया.
कोलकाता ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और डेल स्टेन को मौका दिया है. स्टेन नौ वर्षों बाद बेंगलुरु के लिए खेलेंगे. एबी डिविलियर्स और उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली है. एबी डिविलियर्स अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेल पाएंगे. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह उन्हें लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते.
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता: क्रिस लिन, सुनील नरेन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण, हैरी गर्ने.
बेंगलुरु: पार्थिव पटेल, विराट कोहली, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.