31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

जाधव बोले, कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का मिला फायदा

पुणे | इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केदार जाधव ने कहा कि उन्हें विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का फायदा मिला क्योंकि विरोधी टीम के गेंदबाजों के निशाने पर अमूमन वही होते हैं। रविवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 120 रन की पारी खेलने वाले जाधव ने कहा, ‘जब भी विराट के साथ बल्लेबाजी करते हो इससे हमेशा आपको मदद मिलती है। गेंदबाजों का ध्यान हमेशा उस पर होता जैसे कि वे सोचते रहते हैं कि कैसे उसे आउट किया जाए या उसे रन बनाने से रोका जाए। इसलिए यदि आप दूसरे छोर पर खेल रहे हो तो आपको कुछ ढीली गेंदे खेलने को मिल जाती है और गेंदबाज भी आपको हल्के से लेते हैं।’
जाधव और कोहली ने पांचवें विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी निभाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलायी थी। जाधव ने तेज और स्पिन गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया तथा अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाये। कोहली ने भी उनकी इस पारी की तारीफ की थी। तेज गेंदबाजों पर लगाये गये सीधे शॉट्स के बारे में पूछे जाने पर जाधव ने कहा, ‘मैंने बचपन में टेनिस गेंद से काफी क्रिकेट खेली है। तब कुछ ऐसे टूर्नामेंट हुआ करते थे जिनमें केवल सीधे छक्के ही मान्य होते थे और यदि आपने दूसरी जगहों पर छक्के लगाये तो आउट हो जाते थे। इस तरह से मैंने उछाल लेती गेंदों पर सीधे लंबे छक्के लगाना सीखा था। उस दिन मैं पूरे प्रवाह में था और वैसे स्ट्रोक्स खेलने में सफल रहा।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles