भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में टीम इंडिया ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज से पहले दुनिया का कोई भी देश नहीं बना पाया है. भारत टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. कभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के नाम भी ये महारिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ, जो टीम इंडिया ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया है.टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 7.54 की धमाकेदार रन रेट के साथ 2 विकेट पर 181 रन ठोक दिए.
इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 38 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 52 रन ठोक दिए. 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक दुनिया की कोई भी टीम इतने जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ एक पारी में तेजी से रन नहीं जोड़ पाई थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 7.53 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे.
टीम इंडिया टेस्ट में ऐसा करने वाला बना दुनिया का पहला देश
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही 100 रन बोर्ड पर लगा दिए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया की कोई भी टीम नहीं बना पाई है. इस लिस्ट में श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. श्रीलंका ने साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन बनाते हुए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
टेस्ट एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनानेवाली टीमें (न्यूनतम 20 ओवर)
1. भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023 – 181/2d (7.54 रन रेट)
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017 – 241/2d (7.53 रन रेट)
3. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022 – 264/7d (7.36 रन रेट)
4. वेस्टइंडीज बनाम भारत, किंग्स्टन, 1983 – 173/6d (6.82 रन रेट)
5. साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005 – 340/3d (6.80 रन रेट)