सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 269 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्करम ने 92 रन और हाशिम अमला ने 82 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की ओर से रविचन्द्नन अश्विन ने 3 अहम विकेट झटके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस दौरान डीन एल्गर 31 रन बनाकर रविचन्द्नन अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमा बैठे। वहीं एडिन मार्करम शतक बनाने से चूके। वो 94 रन के निजी स्कोर पर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। उन्हें पार्थिव पटेल ने कैच किया। टीम का तीसरा विकेट एबी डी विलियर्स के रूप में गिरा। डीविलियर्स 20 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अमल और फाफ डू प्लेसी के बीच साझेदारी बन रही थी। लेकिन फिर अमला 82 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने हार्दिक पांड्या ने रन आउट कर दिया। क्विंटन डी कॉक भी बेहद लापरवाही से बिना रन बनाये रविचन्द्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। वर्नोन फिलैंडर भी बिना रन बनाये रन आउट हो हुए।
टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रविचन्द्नन अश्विन 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने 31 ओवर में 90 रन दिये और 8 मेडन ओवर निकाले। दूसरे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत को शामिल किया गया। उन्होेंने 1 विकेट लिया। वहीं हार्दिक पांड्या का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। पांड्या ने अमला और फिलैंडर को रन आउट किया। इनके अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।