38.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

दैनिक भास्कर की संघर्षपूर्ण मुकाबले में लगातार दूसरी जीत

 भोपाल दैनिक भास्कर ने 24वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में नवदुनिया पर तीन विकेट की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह भास्कर की लगातार दूसरी जीत है। दिन के अन्य मुकाबले में यलगार टाइम्स ने दैनिक कौसर को 46 रन से हराया।

ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को नवदुनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बनाए। धीरेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज ललित कटारिया ने 20 रन जोड़े। दैनिक भास्कर के लिए नरेंद्र ने दो विकेट लिए। पीसी रजक और रोहिताश्व को एक-एक सफलता मिली। 124 रनों के लक्ष्य को दैनिक भास्कर ने 17.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसकी ओर से पीसी रजक ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। अनूप दुबे ने 19 और नरेंद्र ने 17 रनों का योगदान दिया। नवदुनिया के लिए हेमंत जोशी ने तीन विकेट चटकाए। ललित कटारिया ने दो, कप्तान प्रभात शुक्ला और सत्येश ने एक-एक विकेट लिए। पीसी रजक को राधारमण मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन के दूसरे मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यलगार टाइम्स ने सात विकेट 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से शुभम ने 45, राशिद ने 28 और शरीफ ने 22 रनों की पारियां खेली। देवेंद्र पांचाल ने तीन और यक्ष जहांगीर ने दो विकेट लिए। प्रयाग को एक सफलता मिली। जवाबी पारी में दैनिक कौसर ने 19.4 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। इसमें यश जहांगीर 33 और सुदीप जरारे 21 रन ही बना सके। अजर खान ने तीन विकेट। आमिर और राशिद को दो-दो सफलताएं मिलीं। अजर को राधारमण मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण बिलाबॉन्ग स्कूल के डायरेक्टर फैसल अली, बॉल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र सिंह और नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी हिलाल जाफरी ने किया।

कल के मैच

स्वदेश बनाम डीएनएन

सुबह 9:00 बजे

अटल प्रदेश बनाम जन चर्चा

दोपहर 12:00 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles