भोपाल। कप्तान अक्षत बाजपेयी (46 रन और दो विकेट) के दोहरे प्रदर्शन से नमो हाउस ने अरेरा प्रीमियर लीग में सत्यमेव जयते काे 13 रन से पराजितकर दिया। ओल्ड कैंपियन मैदान में नमो हाउस ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 98 रन बनाए। जवाब में सत्यमेव जयते की टीम 85 रन पर आउट हो गई। अंडर-14 में भी नमो हाउस ने सत्यमेव जयते को आठ विकेट से हराया। वहीं अंडर-16 में नमो हाउस ने सत्यमेव जयते को चार विकेट से हराया। अक्षत, शुभ, दिव्यांश और दुर्गेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंत में रणजी खिलाड़ी शशांक दुबे और मोहनीश मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किया।